City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अपने अनुभवों को दूसरे किसानों से भी साझा करें

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अपने अनुभवों को दूसरे किसानों से भी साझा करें

सिटी पोस्ट लाइव : इजराइल से लौटकर आए किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड मंत्रालय में मिला। किसानों ने मुख्यमंत्री के समक्ष इजराइल के अपने अनुभव सुनाए व सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि अपने अनुभवों को दूसरे किसानों से भी साझा करें। उन्होंने कहा कि 4 जिले लातेहार, खूंटी , पाकुड़ और रांची में किसान कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर उन्नत खेती से संबंधित कार्य योजना बनाकर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम शुरू करें। आधुनिक तकनीक का उपयोग कर ऑर्गेनिक खेती की ओर अधिक से अधिक जोर दें। गांव में गोबर गैस प्लांट एवं गोबर बैंक बनाएं। उन्होंने  कहा कि आप जो इजराइल से देखकर या समझ कर आए हैं उस पर काम करें। बंजर जमीन में भी कम पानी से किस तरह खेती की जा सकती है उस पर काम करें। खेतों में सोलर फार्मिंग के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करें। मौके  पर अफसरों के अलावा प्रशिक्षण लेकर लौटे किसान  सोमोक बनर्जी,  गंदूरा उरांव, रंजीत प्रसाद, नमन टोपनो,  राज किशोर महतो, श्रीमंत मिश्रा,  पंकज कुमार,  राधा कृष्ण केवट, राजेंद्र यादव, जय प्रकाश मंडल, के मोहम्मद अंसारी,  वकील प्रसाद यादव समेत अन्य थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.