बिहार के कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं से मारपीट के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल जिला के कस्तूरबा स्कूल में छात्राओं के साथ हुई मारपीट पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. त्रिवेणीगंज के डपरखा कस्तूरबा आवासीय स्कूल में छेड़खानी के विरोध पर 34 लड़कियों से मारपीट पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि कि ऐसे बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं. गौरतलब है कि कस्तूरबा आवासीय स्कूल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कियों के साथ मारपीट की गई थी. छात्राओं के अनुसार मनचले स्कूल की दीवार पर अपशब्द लिखने के अलावा छेड़छाड़ भी करते थे. इससे छात्राएं काफी परेशान थीं. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों के अभिभावक स्कूल में घुस आए और छात्राओं की पिटाई कर दी.
इस घटना में लगभग 55 बच्चियां घायल हो गईं, जिनमें से 34 बच्चियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है. कस्तूरबा आवासीय स्कूल में 100 लड़कियां पढ़ती हैं. पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके के आईजी तक को स्कूल पहुंचकर जांच करने पड़ी थी. लड़कियों के विरोध के बाग ग्रामीणों जिनमें महिलायें और बच्चे भी शामिल थे ने स्कूल में घुसकर लाठी, ईंट, डंडा से बच्चियों पर हमला किया था. घटना के बाद से ही पुलिस स्कूल कैंपस में कैंप कर रही है. अबतक इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Comments are closed.