नालंदा : सीएम के गृह जिले में टकराया जाम से जाम, शिक्षक सहित लोगों ने किया नशे में डांस
नालंदा : सीएम के गृह जिले में टकराया जाम से जाम, शिक्षक सहित लोगों ने किया नशे में डांस
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शराबबंदी को सफल बनाने में जुटे हैं. लेकिन शराबबंदी कानून का मखौल उनके ही गृह जिले में खुलेआम उड़ाया जा रहा है. ताजा मामला नालंदा के हरनौत प्रखंड के तेलमर गांव की है. जहां जन्मदिन के अवसर पर गांव के कुछ लोग जाम से जाम लड़ा रहे हैं और गाने में जमकर ठुमके लगा रहे हैं.
नालंदा में हुई इस शराब पार्टी का ये वीडियो स्थानीय लोगों के ग्रुप के साथ ही सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में प्रखंड के तेलमर के ही एक नियोजित शिक्षक सह बीएलओ नीरज कुमार सहित अन्य के द्वारा शराब बंदी का मख़ौल उड़ाया जा रहा है. बताया जाता है कि रविरंजन सिंह उर्फ अप्पू सिंह के घर शनिवार को बर्थडे पार्टी था.
पार्टी खत्म होने के बाद शिक्षक और ग्रामीण मुझे नौलखा मंगा दे रे के गानों पर हाथों में शराब लेकर थिरकते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में शायद गुरुजी यह भूल गए कि बिहार में शराबबंदी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस अभियान के लिए बच्चों और लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उन्हें दिया गया है. हालांकि इस पार्टी में इनके साथ गृहस्वामी सहित अन्य ग्रामीण भी जाम से जाम लड़ा रहे हैं जिनके हाथों में शराब की बोतल और ग्लास है.
हलांकि कि इस मामले में तेलमर के थानेदार जितेंद्र कुमार ने बताया की उनके संज्ञान में भी यह मामला आया है जिसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वही एसपी सुधीर कुमार पेरिका ने कहा कि फिलहाल वीडियो की पुष्टि की जा रही है और इसकी सत्यता प्रमाणित होने के बाद दोषियों पर निश्चित कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि सीएम के गृह जिले नालंदा में इस तरह खुलेआम शराब पीने की घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, कि आखिर शराबबंदी होने के बावजूद इन्हें शराब कहाँ से मिल रही है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.