सिटी पोस्ट लाइव : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने विगत कई दिनों से जमशेदपुर कदमा के जुस्को स्कूल के सामने ठेला-खोमचा लगाने वालों से 50-100 के समूह मे आकर रंगदारी माँगने वाले अपराधकर्मियों को अविलम्ब गिरफ़्तार करने तथा ठेला-खोमचा वालों को पूर्ण सुरक्षा देने की व्यवस्था करने का निर्देश पूर्वी सिहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया है। मंत्री सरयू राय ने रविवार को बताया कि ठेला-खोमचा लगाकर रोज़ी-रोटी कमाने वाले ये भुक्तभोगी बड़ी संख्या मे कल देर शाम उनके पास आये थे। उन्होने रंगदारों के भय से विगत तीन दिनों से अपना कारोबार बंद रखा है। उन्होंने बताया कि झुंड बनाकर ये अपराधी दिन-दहाड़े आते हैं और ठेला वालों से 500-1000 रूपये की रंगदारी माँगते है, नही देने पर धमकाते हैं और सामान नष्ट कर देते हैं। सरयू राय ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जमशेदपुर के कदमा जैसे इलाक़े मे दिन दहाड़े ऐसी आपराधिक घटना हो रही है, अपराधी बेलगाम हैं और ग़रीब भुक्तभोगियों को अपना रोज़गार-धंधा बंद करने पर विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा है कि यह सरकार के लिये शर्म की बात है और पुलिस- प्रशासन के माथे पर कलंक है. इससे न केवल जमशेदपुर पुलिस की छवि दाग़दार हुई है बल्कि सरकार की छवि पर भी दाग लगी है. ऐसी घटनायें बेलगाम होने पर जनाक्रोश का कारण बनती हैं और जनता में सरकार की साख ख़त्म करती हैं। उन्होंने कदमा के थाना प्रभारी को भी इसके लिये खरी-खोटा सुनायी और अविलम्ब अधिकारियों के ख़लिफ़ कारवाई करने का आदेश दिया है. मानें उन्हें अविलम्ब अपराधियों पर पुलिस की दबिश बनाने का निर्देश कदमा थाना प्रभारी को दिया है और कहा है कि वे लापरवाही नही बरतें वर्ना यह घटना छूत की बीमारी की तरह अन्य क्षेत्रों मे भी फैलेगी। वरीय पुलिस अधी़क्षक ने मंत्री को आश्वस्त किया है कि जुस्को स्कूल के पास ठेला-खोमचा लगाने वालों को वे पूरी सुरक्षा दिलायेंगे। वहाँ पुलिस पेट्रोलिंग भी होगी और पुलिस तैनात भी रहेगी। उन्होंने ठेला-खोमचा वालों को वहाँ दुकानें लगाने के लिये ख़बर भिजवाया है कि वे अपना ठेला वहाँ निर्भीक होकर लगायें, यदि कोई अपराधी समूह उन्हें आतंकित करने आता है तो इसकी सूचना उन्हें दूरभाष पर दें। धनबाद-राँची के दौरा से लौटने के बाद वे घटनास्थल पर जाकर उनसे मिलेंगे और अपराधियों पर कारवाई सुनिश्चित कराऊंगा। मेरी सूचना के मुताबिक़ यह अपराधी गिरोह कदमा के शास्त्री नगर का है. इनके नाम, पता की जानकारी कदमा थाना को भी है।
Read Also
Comments are closed.