सीतामढ़ी से रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को CBI की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने एक रेलकर्मी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया कर्मी सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुप कुमार सिंह है. उसे सीबीआई की टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने सीतामढ़ी के पुपरी में यह कारवाई की है. जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर कार्यरत ट्रैक मैन किशोरी साह से किसी कार्य के निष्पादन के लिए सेक्शन इंजीनियर ने 5 हजार रुपए की अवैध मांग की थी. इसकी शिकायत पीड़ित किशोरी साह ने सीबीआई से की थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
किशोरी साह की शिकायत पर सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने इंजीनियर को किशोरी साह से 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. इंजीनियर को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर आ गई है. गिरफ्तार हुआ रेलवे का इंजीनियर अगले साल के शुरूआत में ही रिटायर होने वाला था. उसकी गिरफ्तारी से इलाके समेत रेल महकमे में भी हड़कंप मच गया. गिरफ्तारी के बाद लोग आपस में कई तरह की चर्चा करते रहे. जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर पहली बार सीबीआई की इस तरह की कोई कार्रवाई हुई है.
Comments are closed.