निरंतर बालू की कमी, दूसरे राज्यों में बालू भेजी तो आरोपियों पर होगी कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक नगर विकास विभाग मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक के दौरान गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी में जिले में बालू के संकट का मामला उठाया। कहा कि यहां निरंतर बालू की कमी हो रही है। इस कारण शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी निर्माण कार्य में मुश्किल उत्पन्न हो रही है। उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि अब दोनों योजना से संबंधित मामलों में बालू के उठाव के लिए मुखिया एवं संबद्ध पंचायत सचिव को निर्देश दिया जाएगा। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि कि बालू की समस्या छोटे-मोटे कार्यों से नहीं हो रही है बल्कि इसकी सबसे बड़ी वजह कालाबाजारी है। यहां का बालू सीमा पार दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। मुख्यत: इसी कारण बालू का किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बालू के कालाबाजारी को रोकना आवश्यक है ताकि यहां बालू की कमी की समस्या खत्म हो।
Comments are closed.