अपराधी घटना को अंजाम देकर पीसीआर वैन के सामने से निकल जा रहे है : कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी रांची में गिरती सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि न्यूनतम सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम है सरकार शहर के व्यस्ततम इलाके मेन रोड में व्यवसायी की हत्या हो जाती है पुलिस हाथ पे हाथ धरी बैठी रहती है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो वारदात को अंजामदेकर पी सी आर वैन के सामने से निकल जाते हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने राजीव रंजन प्रसाद ने रोस्पा टावर के समीप हुए व्यवसायी नरेन्द्र सिंह होरा की जघन्य हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल कायम हो गया है सरकार और पुलिस प्रशासन का इकबाल कहीं दिखता नहीं है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।राजीव रंजान प्रसाद ने कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री आवास के सामने हत्या हो पुलिसकर्मियों से इंसास राइफल छीन लिया जाए मुख्यमंत्री आवास से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित हात्मा बस्ती में धड़ल्ले से नकली शराब का व्यापार चले जिसके शिकार होकर 7 लोगों की मौत हो जाये उसे अराजकता का पर्याय नही तो और क्या कहा जायेगा।
इन घटनाओं के बाद भी रघुवर सरकार की आत्मा न जागे तो क्या होगा। ज्ञात हो कि राजधानी जहाँ पूरी सरकार रहती है, राज्य के पुलिस कप्तान के साथ साथ पुलिस महकमा मौजूद हो वहाँ लगातार हत्याएं, अपहरण लूट और दुष्कर्म की घटनाएं घटे वहाँ अन्य दुरस्त जिलों में हालात क्या होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार के मुखिया यहाँ के स्थानीय विधायक जो मंत्री भी हैं स्थानीय सांसद कोई भी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सड़क पर उतरी जनता से मिलकर उन्हें सांत्वना तक न दे सके ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सरकार बाहर के व्यवसायियों को निवेश के लिए यहाँ आमंत्रित करने के लिए इवेंट के आयोजन करने को छोड़ यहाँ के व्यवसायियों को सुरक्षा और प्रोत्साहन देने की ओर ध्यान दे तो प्रदेश ऐसे ही समृद्धशाली हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी की पूरी संवेदना पीड़ित परिवार से है पार्टी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हैं अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे।
Comments are closed.