सिटी पोस्ट लाइव : सिन्दरी स्थित सीटू के बैनर तले ठेका मजदूरों ने शुक्रवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शहरपुरा से जुलूस निकाल कर एफसीआई सिंदरी प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को जाम कर धरना व प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा व डीवाइएफआई ने समर्थन दिया। कार्यक्रम में सीपीआई(एम) के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि निर्माण कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलने से सिंदरी और आसपास के नौजवानों में रोष है । अगर इसका समाधान नहीं निकला तो उग्र आंदोलन करने के लिए संगठन बाध्य होगा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेता संतोष महतो ने कहा कि यहां के किसान और मजदूर रोजगार नहीं मिलने से पलायन को मजबूर हो रहे हैं और यहां बिचौलिये के माध्यम से बाहर के मजदूरों को कम पैसे में रोजगार मुहैया कराकर शोषण किया जा रहा है।
Comments are closed.