City Post Live
NEWS 24x7

पत्नी की हत्या केस में इंडियाज मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी बरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पत्नी की हत्या केस में इंडियाज मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी बरी

सिटी पोस्ट लाइव : इंडियाज मोस्ट वांटेड के पूर्व टीवी एंकर सुहैब इलियासी को उनकी पत्नी की हत्या के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है. बता दें कि दिल्ली की एक निचली अदालत ने 18 साल पहले उन्हें पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. क्राइम शो ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से सुर्खियों में रहे इलियासी को निचली अदालत ने 20 दिसंबर 2017 को पत्नी की हत्या करने के लिये दोषी मानते हुए आजीवन सजा का ऐलान किया था.

 

 

फैसले के मुताबिक इलियासी ने अपनी पत्नी हत्या की और इसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की. मामला 18 साल से ज्यादा पुराना है 10 जनवरी 2000 को सुहैब इलियासी की पत्नी अंजू इलियासी का खून से सना शव उनके पूर्वी दिल्ली स्थित घर में मिला था. उनके शरीर पर चाकू घोंपे जाने के निशान पाए गए थे. सुहैब ने उस वक्त मर्डर की जो कहानी पुलिस को सुनाई, वो बेहद चौंकाने वाली थी. सुहैब ने पुलिस को बताया था कि जब वो घर लौटे तो उनकी अंजू से किसी बात पर कहासुनी हो गई. इस दौरान पहले अंजू ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने की कोशिश की. उन्होंने रिवॉल्वर छीन लिया तो किचन में जाकर खुद पर चाकू से कई वार किए.

 

जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की अंजू इलियासी ने आत्महत्या की थी. कई सालों तक गैर इरादतन हत्या की धारा से केस चलता रहा. बाद में अंजू की मां की अपील पर हाई कोर्ट ने सुहैब के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत कत्ल की धारा में केस चलाने का आदेश दिया था. सुहैब इलियासी की पढ़ाई जामिया मिल्लिया विश्वविद्याल से हुई है. यहां से उन्होंने 1989 में पत्राकारिता की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही सुहैब अंजू से मिले थे. अंजू भूमिहार परिवार से ताल्लुक रखती थीं. जामिया में मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर से पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहैब लंदन चले गए जहां उन्होंने 1991 में टीवी एशिया में काम किया. जल्द ही वो इस चैनल के प्रोग्राम प्रोड्यूसर बन गए. इसी बीच 1993 में सुहैब और अंजू ने स्पेशल कोर्ट मैरिज एक्ट के तहत शादी रचा ली थी.

यह भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल पांच रुपये सस्ता, बढ़ती कीमत से परेशान लोगों को बड़ी राहत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.