City Post Live
NEWS 24x7

पब्लिक-पुलिस के बीच फर्क नहीं कर पायेगें अपराधी, दुर्गा पूजा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट

दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों पर क्राइम कण्ट्रोल एक्ट लगाने की तैयारी में जुटी पटना पुलिस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पब्लिक-पुलिस के बीच फर्क नहीं कर पायेगें अपराधी, दुर्गा पूजा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : दुर्गा पूजा की तैयारी में अभी से सरकार जुट गई है. वैसे तो पुरे बिहार की पुलिस को पूजा के अवसर पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. लेकिन पटना पुलिस उससे पहले ही अलर्ट मोड में आ चुकी है. दुर्गा पूजा के पहले जिले के सभी कुख्यातों की सूची तैयार कर उनकी नकेल कसने की कवायद पटना पुलिस ने शुरू कर दी है. करीब 20 कुख्यात अपराधियों पर पटना पुलिस क्राइम कंट्रोल एक्ट ( सीसीए)  लगाने की तैयारी कर चुकी है. जिन अपराधियों के उपर सीसीए लगाया जाना है, उनकी लिस्ट पुलिस की तरफ से तैयार कर ली गई है. फिलहाल 12 अपराधियों के नाम की लिस्ट को पटना पुलिस की तरफ से डीएम को भेजा गया है.

पटना पुलिस की इस हिट लिस्ट में 6 अपराधी फुलवारी शरीफ के हैं. 5 अपराधी रामकृष्णा नगर के और एक अपराधी गांधी मैदान थाना इलाके का रहने वाला है. लिस्ट में गौरव गिरी, मो. नासिर, सूरज कुमार, शमशेर खां उर्फ शेर खा उर्फ पहलवान, संजीत कुमार उर्फ जॉन्टी, मो. सद्दाम, ये अपराधी फुलवारी शरीफ थाना इलाके के हैं. जबकि धर्मेंद्र उर्फ हडि्डया, राजू कुमार उर्फ रजवा उर्फ राजा, जबीर अहमद, टुनटुन यादव उर्फ चंद्रमा प्रसाद और डब्लू कुमार, ये अपराधी रामकृष्णा नगर थाना इलाके में सक्रीय हैं.

गांधी मैदान थाना इलाके के तन्नू मियां उर्फ तनवीर उर्फ सलाउद्दीन का भी नाम है. पटना के एसएसपी मनु महाराज के अनुसार इन अपराधियों के खिलाफ सीसीए—3 के तहत प्रस्ताव भेजा गया है. सीसीए लगने के बाद इन्हें तड़ीपार किया जाएगा. फेस्टिवल के दौरान ये किसी आपराधिक वारदात को अंजाम न दें, इसलिए उन्हें अपना इलाका छोड़ना होगा. दूसरे इलाके के थाना में जाकर इन्हें हर दिन हाजिरी लगानी होगी.एसएसपी के अनुसार पटना जिले के कई और अपराधी हैं, जिनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. सीसीए 3 के तहत तड़ीपार करने के लिए अभी कई अपराधियों के नाम का प्रस्ताव पटना पुलिस की तरफ से भेजा जाएगा.मनु महाराज ने अपराधियों पर नजर रखने के लिए सादे लिवास में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात करने का फैसला लिया है. ऍम लोगों के बीच आम आदमी बनकर ये घुसे रहेगें. अपराध किया नहीं कि अपराधी दबोचा जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.