नवनियुक्त सहायक पुलिस कर्मियों की मजबूरी नाजायज फायदा उठाने की कोशिश : झाविमो
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव : झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार नवनियुक्त सहायक पुलिस कर्मियों का शोषण कर रही है। साथ ही उनकी मजबूरी व बेरोजगारी का नाजायज फायदा उठा रही है। उनकी नियुक्ति जिस शर्त पर की गई थी, उस नियम की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों ने झाविमो को बकायदा एक पत्र लिख कर अपनी तमाम समस्याओं से अवगत कराया है। श्री सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति इसलिए हुई है कि वे गांव व अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सेवा देंगे परंतु वास्तविकता इससे परे है। सहायक पुलिस कर्मियों से दूसरे जिले में ड्यूटी ली जा रही है। इन जवानों से अपने थाना व जिले की बजाय दूसरे जिले में ट्रैफिक व्यवस्था संभलवाया जा रहा है। आश्चर्य इस बात का है कि इनसे काम तो नियम विरूद्ध लिया जा रहा है पर इन्हें इनके मूल मानदेय 10 हजार से एक रुपया भी अधिक नहीं दिया जा रहा है। इसी पैसे से इन्हें खाना पीना, वर्दी सहित तमाम बुनियादी जरूरतें को पूरा करना है । अब बेरोजगार युवक करें तो क्या करें। सरकार इन युवकों की मजबूरी समझ रही है कि ये आखिर कहां जाएंगे, इसलिए मनमानी कर रही है। यह मनमानी इन युवकों के साथ सरासर ज्यादती है। विशेष परिस्थिति में अगर इन्हें दूसरे जिले में भेजा भी जाता है तो उन्हें उचित भत्ता मिलनी चाहिए। झाविमो राज्य सरकार से इस गंभीर मसले पर संज्ञान लेने की अपेक्षा रखती है और साथ ही मंहगाई और इन युवकों के भविष्य को देखते हुए सरकार से इनके मानदेय में उचित बढ़ोतरी की मांग करती है।
Comments are closed.