City Post Live
NEWS 24x7

स्वच्छता को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे है पर मुक्तिधाम में गंदगी का अंबार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आए दिन कभी दुर्घटना तो कभी बलात्कार घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। यूं तो पूरे देश में स्वच्छता को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खूंटी जिला भी ओडीएफ हो चुका है, लेकिन तजना मुक्तिधाम की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। कुछ वर्ष पहले मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मुक्तिधाम की साफ-सफाई की गयी थी, पर उसके बाद से अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। तजना मुक्तिधाम हिन्दू धर्म के अनुसार पवित्र स्थल माना जाता है। यह अंतिम यात्रा का अंतिम पड़ाव और चिर विश्राम स्थली है। लेकिन अफसोस मुक्तिधाम में हर ओर गंदगी का अंबार लगा है। गुरुवार को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में गए लोगों को भी गंदगी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुक्तिधाम में बिजली की व्यवस्था है और न ही कोई सुविधा। जिला प्रशासन के साथ नगर पंचायत ने भी तजना मुक्तिधाम में सोलर लाइट लगाने की बात कही थी, पर अब तक इसको अमली जामा नहीं पहनाया गया है। अंतिम संस्कार में यदि रात हो जाती है, तो लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.