बिहार के नवादा में पटवन को लेकर विवाद में तीन लोगों को मारी गोली, 2 की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा में गुंडागर्दी का एक बड़ा मामला सामने आया है. पटवन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने तीन लोगों को गोली मार दी है. इस गोलीबारी में घायल दो लोगों की मौत हो गई है. एक महिला अभी भी जिंदगी की जंग अस्पताल में लड़ रही है.पुलिस के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में यह गोलीबारी हुई है. विवाद आहर के पानी से खेत पटवन को लेकर शुरू हुआ. इससे नाराज दबंगों ने दो महिला समेत तीन लोगों को गोली मारी दी. गोली लगने के बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान दो ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
पानी को लेकर हुए इस विवाद में दबंगों ने पहले दो महिलाओं इंदु देवी और लीला देवी को गोली मारी. उसी खेत से गुजर रहे एक बुजुर्ग प्रभु राजवंशी जो बकरी चरा कर घर लौट रहे थे उन्हें भी दबंगो ने गोली मार दी. घायल लोगों ने आरोप लगाया कि गांव के ही लल्लू यादव, राहुल यादव, श्री यादव, पिंटू यादव सहित 20 अन्य लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हमलावर अज्ञात नहीं हैं. उनकी पहचान भी हो चुकी है लेकिन अभीतक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल मामले के अनुसंधान में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हत्या की दोहरी वारदात को लेकर पुरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है.लोगों के सड़क पर उतर जाने की आशंका है. एहतियात के तौर पर पुलिस अलर्ट है.
Comments are closed.