पारा मेडिकल छात्रों का नहीं थम रहा गुस्सा, सरकार के खिलाफ पटना में निकाला न्याय मार्च
सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को राजधानी पटना में पारा मेडिकल छात्रों ने इंसाफ के लिए न्याय मार्च निकाला. उन्होंने सरकार से इंसाफ के लिए गुहार लगाई. पारा मेडिकल छात्रों का यह न्याय मार्च पटना के पीएमसीएच से लेकर कारगिल चौक तक निकाला गया. इस दौरान छात्रों ने अपनी-अपनी मार्कशीटों को जला कर विरोध किया. पारा मेडिकल छात्रों का गुस्सा देखने लायक था.
बिहार राज्य पारा मेडिकल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि हमें सोची-समझी साजिश के तहत फेल किया गया है. बीते दिनों अपनी बुनियादी मांगों को लेकर पारा मेडिकल छात्रों ने बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में ताला बंदी और भूख हड़ताल की थी. भूख हड़ताल करने के बाद रिजल्ट जारी किया गया. लेकिन इसमें साजिश के तहत 90 परसेंट छात्रों को फेल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हम लोगों को तानाशाह की तरह डराते हैं और कहते हैं कि आगे भी फेल कर दिए जाओगे.
भारत भूषण ने स्वास्थ्य विभाग को अंग्रेजों की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम जैसे ग्रामीण छात्रों को डराया जाता है. हमें इस अंग्रेजों से आजादी चाहिए और हमारी कॉपी की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराई जाए. गौरतलब कि बिहार के पारा मेडिकल छात्र लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. अभी हाल में बिहार के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तालाबंदी की गई थी. बाद में बिहार के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. तब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसी दौरान पारा मेडिकल छात्रों का रिजल्ट भी जारी किया गया. इसमें पारा मेडिकल छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. इसी को लेकर आज यानी बुधवार को पारा मेडिकल छात्रों ने न्याय मार्च निकाला.
Comments are closed.