City Post Live
NEWS 24x7

नोटों पर कब से छापी जाती है महात्मा गांधी की तस्वीर,जानिए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :नोटों पर कब से छापी जाती है महात्मा गांधी की तस्वीर,जानिए…नोटबंदी के बाद भारतीय रुपए में कई तरह के बदलाव आए हैं। सरकार ने जहां पुराने नोट को बंद कर नए नॉट लाए वहीं कुछ पुराने नोट को नया रंग-रूप दिया गया। लेकिन इन सभी बदलाव के बाद भी भारतीय रुपए के नोट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में कोई बदलाव नहीं हुआ। बापू की तस्वीर शुरु से लेकर अबतक हमारे करेंसी पर छपती आ रही है। क्या आपको पता है कि पहली बार गांधी जी की तस्वीर भारतीय रुपए पर वर्ष 1969 में छापी गई थी। साल 1969 बापू जन्म शताब्दी वर्ष था। इस वर्ष छपे नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम को भी छापा गया था।उस दौरान देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं और एलके झा रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर थे। वहीं वर्ष 1987 में पहली बार देश में 500 रुपए का नोट जारी हुआ, जिसपर राष्ट्रपिता की तस्वीर छपी थी।

साल 1993 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने महात्मा गांधी की तस्वीर सभी नोटों पर छापने की सिफारिश की थी। जिसके बाद 1996 में इस सिफ़ारिश की मंजूरी मिली और आरबीआई ने सभी नोटों पर गांधी सीरीज की तस्वीर छापनी शुरू कर दिया। तब से लेकर अब तक सिर्फ एक और दो रुपए के नोट को छोड़कर सभी नोटों पर राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी की तस्वीर छापी जाती है।क्या आप जानते हैं कि नोट पर कहां से आई गांधी जी की तस्वीर?

नोटों पर छपने वाली माहत्मा गांधी की तस्वीर को वर्ष 1946 में कोलकाता में लिया गया था। गांधी जी उस वक्त ब्रिटिश सचिव फेडरिक लॉरेंस से मिलने के लिए कोलकाता पहुंचे थे।भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर से पहले इस शोक स्तंभ अंकित हुआ करता था। वर्ष 1996 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नोटों में परिवर्तन करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद अशोक स्तंभ की जगह महात्मा गांधी का फोटो और अशोक स्तंभ की फोटो नोट के बायीं तरफ निचले हिस्से पर अंकित कर दी गई।  वहीं नोट के वाटर मार्क एरिया में गांधी जी की फोटो अंकित करने की सिफारिश 15 जुलाई 1993 आरबीआई ने केंद्र सरकार को की थी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.