नहीं सुधरेगें कीर्ति आजाद, एकबार फिर दरभंगा के डीसीएलआर को दी धमकी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने एकबार फिर से बिहार के एक प्रशासनिक अधिकारी से गाली गलौज कर दिया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अधिकारी को फोन कर औकात में रहने की नसीहत तक दे डाली. दरभंगा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) पुष्पेश कुमार ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है.
डीसीएलआर पुष्पेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिले में होने वाले एक कार्यक्रम में आने के लिए कीर्ति आजाद को फोन किया था. लेकिन वो फोन पर भड़क गए और गाली गलौज करने लगे. अधिकारी ने शिकायत में लिखा है कि सांसद ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की. मैं 20 साल से एमपी हूं. जाओ मेरे पीए से बात करो.
यह पहली बार नहीं है जब कीर्ति आजाद ने अपनी मर्यादा तोडी है. कीर्ति आजाद बिरौल के एसडीओ मोहम्मद शफीक को भी धमका चुके हैं. उन्होंने बिहार में बाढ़ पीड़ितों को वक्त पर सरकारी मदद ना मिलने की शिकायत को लेकर एसडीओ को गलिय दी थी. आजाद ने अधिकारी को धमकाते हुए सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर देने तक की धमकी दे डाली थी. गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित किए जाने के बाद से कीर्ति आजाद के इसबार कांग्रेस के टिकेट पर चुनाव लड़ने की बात पक्की मानी जा रही है.
Comments are closed.