मुंगेर में फिर कुएं से बरामद हुआ एके 47 राइफल के पुर्जों का जखीरा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है.पुलिस नेवं सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरदह इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में एके-47 में प्रयुक्त होने वाले कल पुर्जे को बरामद किया है.सोमवार की देर रात मुंगेर पुलिस की टीम ने सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में बरदह गांव में मंजी उर्फ मंजर के घर पर छापामारी की. घर के आंगन में बने कुएं से पुलिस ने भारी मात्रा में एके 47 राइफल के पार्टस बरामद किया है.
एसपी बाबू राम ने एके 47 रायफल के पार्टस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि -“14 सितंबर को बरदह गांव में आमना खातून के घर में छापामारी कर पुलिस ने जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए दो एके 47 राइफल बरामद किया था. उस समय आमना खातून ने पुलिस को जानकारी दिया था कि दोनों एके 47 राइफल मंजी उर्फ मंजर की है. जिसे उसने अपने सहयोगी लुकमान की मदद से मेरे यहां छिपाया था. एसपी ने कहा कि न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर जेल में बंद आमना खातून से पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान आमना खातून ने पुलिस को बताया कि मंजर उर्फ मंजी के घर के आंगन में एक कुआं है. कुआं में मंजर की पत्नी ने भारी मात्रा में हथियार छिपा कर रखे हैं. इस सूचना के बाद एएसपी सदर के नेतृत्व में मुफस्सिल इंसपेक्टर विंदेश्वरी यादव, नयारामनगर थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, सफियाबाद ओपीध्यक्ष देवानंद आदि के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापामारी की. घर की तलाशी ली गई तो उसके आंगन के कुएं से एक प्लास्टिक के सफेद बोरे में बंद एके-47 के भारी मात्रा में कल पुर्जे बरामद किए गए.
बरामद एके-47 के कल पुर्जों में मैगजीन 15, पिस्टल ग्रीप 11, ब्रिज बोल्ड 3, फॉल्ट बोल्ट 11, गैस ट्यूब 4, बॉडी कभर 9, पिस्टन राउंड स्प्रिंग 2, ग्रांड हैंड अपर 36 है. एसपी ने बताया कि -“बरामद कल पुर्जे को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि तस्कर यहां हथियार का असेंबलिंग भी करते थे. साथ ही साथ भारी मात्रा में एके-47 जोधपुर से यहां लाने के बाद खराबी होने पर उसकी रिपेयरिंग सेंटर भी यही चलाया जा रहा होगा.”एसपी ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नक्सली संगठन के अलावा आतंकवादी संगठन को भी हथियार सप्लाय किया गया है. फिलहाल राज्य सरकार ने इस मामले में एनआईए जांच करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें – महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर गाँधी मैदान में नीतीश कुमार और लालजी टंडन ने दी श्रद्धांजलि
Comments are closed.