City Post Live
NEWS 24x7

महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर गाँधी मैदान में नीतीश कुमार और लालजी टंडन ने दी श्रद्धांजलि

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर गाँधी मैदान में नीतीश कुमार और लालजी टंडन ने दी श्रद्धांजलि

सिटी पोस्ट लाइव: पटना के गाँधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा की 150वीं जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल लालजी टंडन, और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत तमाम नेताओं ने गांधी जयंती के मौके पर गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

 

इस दौरान  सीएम गांधी मैदान में बच्चों के साथ पदयात्रा में भी हिस्सा लिया. सीएम की इस पदयात्रा में 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर 900 से अधिक स्कूली बच्चों ने हाथ में बापू के संदेश लिखे बैनर और पोस्टर के साथ इस पदयात्रा में हिस्सा लिया. बता दें  नीतीश की पद यात्रा को लेकर गांधी मैदान में कई दिनों से तैयारी चल रही थी. इसको लेकर आज गांधी मैदान के आपपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम में जिनके पास प्रवेश पत्र होगा उन्हीं को अंदर जाने की अनुमति मिल रही है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में गांधी जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

 

पद यात्रा के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि -“कार्यक्रम दो वर्ष तक पूरे देश मे चलेगा. हमारे सरकार में सभी गांधी जी के विचारों से प्रेरित हैं. विकेन्द्रित तरीके से हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. 2 सालों में गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे”. इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन शास्त्री नगर पार्क पहुंचे. वहां शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यह भी पढ़ें – बिहारवासियों के लिए खुशखबरी,पटना को काठमांडू से सीधे रेल सेवा से जोडऩे की कवायद शुरू

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.