शिक्षा विभाग की लापरवाही से बीमार हुई कस्तूरबा विद्यालय की 82 छात्राएं
शिक्षा विभाग की लापरवाही से कस्तूरबा विद्यालय, चान्हो की 82 छात्राएं बीमार चल रही हैं।
शिक्षा विभाग की लापरवाही से बीमार हुई कस्तूरबा विद्यालय की 82 छात्राएं
सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा विभाग की लापरवाही से कस्तूरबा विद्यालय, चान्हो की 82 छात्राएं बीमार चल रही हैं। स्कूल में साफ-सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पिछले पांच दिनों से 82 छात्राओं को सिरदर्द, बुखार, बदन-हाथ दर्द, खासी, खुजली और अन्य बीमारियां हैं। जब इसकी सूचना उपायुक्त राय महिमापत रे को मिली, तो तत्काल उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वह टीम भेज कर छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं। इधर, विद्यालय में चिकित्सकों की टीम ने पाया की शौचालय और रसोईघर में साफ -सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिन बच्चियों की जाच की गई वो सभी छात्राएं कक्षा छह से कक्षा बारहवीं तक की हैं। चिकित्सकों को स्कूल की छात्राएं और शिक्षकों ने बताया कि सभी बच्चिया पिछले पाच दिनों से बीमार थीं। कुछ छात्राओं के शरीर पर जख्म थे और कुछ को पेट दर्द की भी शिकायत थी। चिकित्सकों ने छात्राओं का इलाज कर मौके पर उन्हें दवा उपलब्ध करवाई। 25 छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाच की गई।वाटर फिल्टर खराब स्कूल की वार्डन ने चिकित्सकों को बताया कि स्कूल का फिल्टर खराब है। इसलिए सभी छात्राएं चापानल या बोरिंग का पानी पीती हैं।
सिविल सर्जन ने उपायुक्त से विद्यालय में स्वच्छ पीने का पानी और शौचालय में साफ -सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त को एक अक्टूबर को सूचना मिली थी कि चान्हो कस्तूरबा स्कूल की कुछ बच्चिया बीमार हैं, जिसके बाद उपायुक्त ने राची सिविल सर्जन को स्कूल की बच्चियों की जाच करने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो के चिकित्सकों ने विद्यालय में जाकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जाच की।मुझे सूचना मिली कि चान्हो स्थित कस्तूरबा विद्यालय की कुछ छात्राएं बीमार चल रही है, जिसके बाद मैनें सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वह स्कूल टीम भेजकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कराएं, जो कमियां मिली हैं। उसे तत्काल दूर किया जाएगा।
Comments are closed.