City Post Live
NEWS 24x7

झारखण्ड के राज्यपाल ने की शराबबंदी की वकालत,कहा-शराब पर प्रतिबंध लगाये सरकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

झारखण्ड के राज्यपाल ने की शराबबंदी की वकालत,कहा-शराब पर प्रतिबंध लगाये सरकार

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के रांची के हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शराबबंदी के लिए राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि सरकार  सूबे में शराब पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचे. उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की और कहा कि खाने-पीने की बहुत सारी चीजें हैं, शराब से तौबा करिए.

गौरतलब है कि शनिवार शाम को सीएम आवास से महज ढाई किलोमीटर दूर हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में एक सीएम हाउस में काम करने वाला सफाईकर्मी भी शामिल था.जानकारी के मुताबिक बस्ती में करमा मिलन समारोह के लिए देसी शराब लाई गई थी. उसको पीने के बाद शनिवार शाम लोगों की तबियत बिगड़ी और पांच लोगों की मौत हो गई. बाद में इलाज के दौरान एक की मौत हुई.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जहरीली शराब से मौत के मामले में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जवाबदेही भी तय की जाएगी. इस बीच मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या रघुवर सरकार भी राज्यपाल के शराबबंदी के आग्रह को गंभीरता से लेगी? क्या झारखण्ड में भी बिहार की तर्ज पर शराबबंदी कानून लागू होगा?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.