City Post Live
NEWS 24x7

असम में गिर सकती है भाजपा की सरकार, इस मंत्री ने दी गठबंधन तोड़ने की धमकी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

असम में गिर सकती है भाजपा की सरकार, इस मंत्री ने दी गठबंधन तोड़ने की धमकी

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी दिनों में देश में होने वाले आम चुनाव और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका लग सकता है। नागरिक संशोधन अधिनयम को लेकर असम गण परिषद के एक मंत्री ने गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है। मंत्री अतुल वोरा ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार संसद में नागरिक संशोधन विधेयक 2016 पास करता है, तो हम राज्य सरकार के साथ गठबंधन को तोड़ देंगे। बता दें कि नागरिकता लेने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन करने की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अपनों के ही विरोध की वजह से विवादों में फंस गई है।

बता दें असम में भाजपा और असम गण परिषद की गठबंधन वाली सरकार है। भाजपा ने 2016 में हुए चुनाव में 126 सीट में से 60 सीटों में जीत हासील किया था, लेकिन सरकार बनाने के लिए 64 सीटों की जरूरत थी। सरकार बनाने के लिए भाजपा को असम गण परिषद ने सम​र्थन दिया था। इससे पहले असम गण परिषद असम में स्वतंत्र रूप से सरकार बना चुकी है। दरअसल, प्रस्तावित कानून को लेकर कई राज्यों में सियासी घमासान मचा हुआ है। हालांकि देश के अधिकतर राज्यों में एनडीए की सरकार है, लेकिन कई राज्य की सरकार अब इसका विरोध कर रही है। नागरिकता कानून में संशोधन बिल के अनुसार, बांग्लादेश, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक नागरिकों को भी आसानी से नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.