City Post Live
NEWS 24x7

पटना हाईकोर्ट ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को लगायी फटकार,कहा-“पद के काबिल नहीं”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव (कंचन पार्वती)  : पटना हाईकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड)के अध्यक्ष आनंद किशोर को एक मामले में जमकर फटकार लगायी है. पटना हाईकोर्ट ने आनंद किशोर के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज करते हुए कहा कि- उन्हें कोर्ट का आदेश समझ में नहीं आता है, इसलिए वे इस पद के लायक नहीं हैं. न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की पीठ ने कुछ इंटरमीडिएट कॉलेजों के संचालकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिपण्णी की है.

 

 

 

कोर्ट ने आनंद किशोर को फटकार लगते हुए कहा कि -“या तो उन्हें कोर्ट का आदेश समझ में नहीं आता, या फिर वे जानबूझ कर अदालती आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं.”कोर्ट ने स्वत: अवमानना का मामला शुरू करते हुए चेयरमैन को आठ अक्टूबर तक जवाब देने को कहा है. बता दें पांच शैक्षणिक संस्थानों ने याचिका दायर कर अदालत को जानकारी दी थी कि परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने करीब 200 विद्यालयों के एफिलिएशन को सिर्फ इसलिए रद कर दिया था कि  टॉपर घोटाले में इन विद्यालयों में संलिप्तता की आशंका जाहिर की गई थी। इस एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ श्री राम चंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाबू लाल राय उच्च विद्यालय, भिखर राय बालिका उच्च विद्यालय, श्री कपिलदेव राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आइडियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अदालत की शरण ली थी.

 

इसपर अधिवक्ता अरुण कुमार एवं शमा सिन्हा ने कोर्ट को याद दिलाया कि पिछले साल अदालत ने 24 अगस्त को चेयरमैन के आदेश को निरस्त कर दिया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद इन विद्यालयों का एफिलिएशन वापस नहीं किया गया. जब चेयरमैन के आदेश को निरस्त कर दिया गया तब स्वत: स्क़ूल को एफिलिएशन मिल जाना चाहिए था. अधिवक्ताओं की तरफ से यह तर्क दिया गया था कि एफिलिएशन वापस लेने का अधिकार केवल चेयरमैन को नहीं होता है, बल्कि बोर्ड के सारे सदस्यों की एकमत राय होनी चाहिए. लेकिन चेयरमेन अपने आदेश को वापस लेने को तैयार नहीं हैं.

 

यह भी पढ़ें – बिहार में चल रहा है होर्डिंग वार,कांग्रेस ने बताई जातियां तो बीजेपी ने सबको बताया भारतीय

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.