दिल्ली से पटना पहुँचते ही लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव अभी न्यायिक हिरासत में रांची के रिम्स में भर्ती हैं. इस बीच ये खबरें आ रही थी कि लालू से मिलने तेजस्वी, तेजप्रताप या मीसा भारती अस्पताल नहीं जा रहे हैं. वहीँ बारह दिनों बाद दिल्ली से पटना लौटने के बाद आज तेजस्वी यादव पिता लालू यादव से मिलने रांची रवाना हुए. रांची जाने से पहले तेजस्वी ने कहा कि -“मैं लालू यादव से मिलने रांची जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन मुझे मिलने देगा.”
अगर अस्पताल प्रशासन से इजाजत नहीं मिली तो तेजस्वी और लालू की मुलाकात शनिवार को ही संभव हो पाएगी. तेजस्वी के रांची जाने से पहले तक खबर ये आ रही थी कि लालू यादव के परिवार में उत्तराधिकार को लेकर तेज, तेजस्वी और मीसा भारती के बीच गहरे मतभेद हैं, और परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीँ इन अटकलों को विराम देते हुए तेजस्वी आज लालू यादव से मिलने रांची गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों के कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि बिहार में आतंक और AK 47 का राज है. उप मुख्यमंत्री हाथ जोड़ विनती कर रहे हैं. ऐसे थोड़े ही होता है. सत्ता रौब से चलती है, गिड़गिड़ाने से नहीं. अपराधियों को ढूंढ कर सख्त सजा देनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही बिहार में अपराध बढ़ा है. सुशील मोदी को इसके लिए बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक़ परिवार और भाइयों के बीच तनाव का असर पार्टी के कार्यक्रम पर दिख रहा है. जैसा कि रविवार को भोला पासवान जयंती पर पार्टी के तमाम नेताओं के गुहार के बावजूद दोनो भाई नदारद रहे. इसके अलावा सीपीआई माले की रैली में गुरुवार को राजद नेता सह पूर्व सांसद आलोक मेहता को भेजा गया. जबकि आयोजकों को तेजस्वी यादव के आने का इंतज़ार था.
यह भी पढ़ें – दिल्ली की तरह पटना के मेट्रो रेल में भी बनेगा कहीं अंडर ग्राउंड तो कहीं एलीवेटेड स्टेशन
Comments are closed.