City Post Live
NEWS 24x7

राजद विधायक अबू दोज़ना की बढ़ी मुश्किलें,आयकर विभाग ने पकड़ी करोड़ो की स्टाम्प ड्यूटी चोरी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राजद विधायक अबू दोज़ना की बढ़ी मुश्किलें,आयकर विभाग ने पकड़ी करोड़ो की स्टाम्प ड्यूटी चोरी

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राजद विधायक अबू दोज़ना की बढ़ी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पटना में दोजाना के कई ठिकानों पर लगातार दो दिनों तक चली आयकर के छापेमारी के दौरान विधायक करोड़ो की स्टाम्प ड्यूटी चोरी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर बहुत जल्द आयकर विभाग दोजाना से पूछताछ कर सकती है.

 

बता दें राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाने वाले अबु दोजाना के पटना स्थित उनके दो ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार की दोपहर एक साथ धावा बोला था. इस दौरान IT की टीम ने दोजाना के दफ्तर से कई दस्तावेज भी जब्त किए है. जिसकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार लगातार दो दिनों तक चली इस छापेमारी के दौरान दोजाना के कई  ठिकानों की तलाशी में करोड़ो के स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला सामने आया है. लालू प्रसाद के बेहद करीबी कहे जाने वाले अबु दोजाना पर लालू प्रसाद के कारोबार में शामिल होने का आरोप है. अबु दोजाना लालू समेत उनके परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. पटना के सगुना मोड़ स्थित बन रहे बिहार के सबसे बड़ा मॉल का काम फिलहाल रुक गया है. क्योंकि ईडी ने उस जमीन को कुर्क कर लिया है. जिसको लेकर आयकर विभाग उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अब इस मामले में अबू दोजाना और उनकी कंपनी रडार पर आ गई है.

 

 

गौरतलब है कि अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक होने के साथ-साथ मेरिडियन कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी के भी मालिक हैं.अबु दोजाना की इसी कंपनी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में बन रहे सबसे बड़े मॉल का निर्माण करने की जिम्मेदारी दी थी. इसके चलते ही अबु दोजाना जांच के घेरे में आ गए हैं. बता दे कि राजद विधायक अबु दोजाना मेसर्स मैरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक भी हैं. कारोबारी से बिल्डर बने और फिर राजद के टिकट पर विधायक बने दोजाना की कंपनी ही लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बना रही है.

यह भी पढ़ेंलालू के करीबी राजद विधायक के दफ्तर पर लगातार दुसरे दिन छापेमारी

.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.