City Post Live
NEWS 24x7

हड़ताल ख़त्म होते ही पीएमसीएच में फिर हो गई डॉक्टरों की मारपीट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

हड़ताल ख़त्म होते ही पीएमसीएच में फिर हो गई डॉक्टरों की मारपीट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डॉक्टरों की पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर की पिटाई को लेकर जारी हड़ताल आज तीसरे दिन ख़त्म हुई. दूसरी तरफ एक और डॉक्टर की पिटाई हो गई है. सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता के अनुसार एमसीएच में ड्यूटी पर लौटते ही जूनियर डॉक्टर की फिर से पिटाई हो गई है. पिटाई में जहां डॉक्टर प्रियरंजन के हाथ ही अंगुली टूट गई है, वहीं गर्दन में भी काफी चोटें आई हैं.

डॉक्टर प्रियरंजन के अनुसार अस्पताल के आरएसबी वार्ड में उनके साथ बेगूसराय के एक मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी, बात बस इतनी भर थी कि डॉक्टर ने मरीज को बेड खाली करने के लिये कह दिया.बख्झाक से शुरू हुई बात मारपीट में बदल गई. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद जूनियर डॉक्टर्स फिर से भड़क गए हैं. आक्रोशित जूनियर डॉक्टर गोलबंद होकर अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि वगैर सुरक्षा के वो काम नहीं करेगें.फिर से हड़ताल की नौबत आ गई है.

पीरबहोर  पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. डॉक्टरों के आरोप के बाद आरोपी परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया है.उन्होंने भी जूनियर डॉक्टर पर भी पिटाई का आरोप लगाया है. जहां डॉक्टर चोटिल हुए हैं, वहीं परिजन भी पुलिस के सामने चोट दिखा रहे हैं.गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल के बाद काम पर वापस लौटे हैं. पिछले तीन दिनों तक अस्पाल के डॉक्टरों की हड़ताल से 23 मरीजों की मौत हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल तोड़ा था.और आज फिर उनके साथ मारपीट की घटना हो गई है.

यह भी पढ़ें – रंगदारी नहीं देने पर जहानाबाद में अपराधियों ने व्यवसायी को सरेआम मारी गोली

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.