City Post Live
NEWS 24x7

रंगदारी नहीं देने पर जहानाबाद में अपराधियों ने व्यवसायी को सरेआम मारी गोली

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रंगदारी नहीं देने पर जहानाबाद में अपराधियों ने व्यवसायी को सरेआम मारी गोली

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है|.बेख़ौफ़ अपराधी लगातार अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. बिना कानून की परवाह किये अपराधी लगातार लुट-पाट,हत्या और रेप जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला बिहार के जहानाबाद का है जहां पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने सरेआम फल व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया.

 

 

घटना जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति का है. व्यवसायी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि -“बाजार समिति फल मंडी में दो अपराधी आये और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे.  जब उन्होंने इसका इसका विरोध किया तो पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. इस दौरान विरोध करने पर उनके भाई को भी पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गए अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी का नाम गोलू शर्मा है, जो शकुराबद थाना के नोआवां गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें – बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को अलकतरा घोटाले में चार साल की सजा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.