तेजस्वी को देनी होगी अपने और परिवार के अपराध की जानकारी :सुशील मोदी
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट द्वारा दागी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से पहले अपने खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का प्रचार प्रसार करने के दिए गए आदेश को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट इस निर्णय का स्वागत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर तंज कसा है.सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि शहाबुद्दीन, राजबल्लभ और रीतलाल यादव से लेकर अबू दोजाना तक दागी पृष्ठभूमि के दर्जनों लोगों को जनप्रतिनिधि बनवाकर राजनीति का अपराधीकरण करनेवाले लालू प्रसाद के लिए सुप्रीम कोर्ट का ताजा निर्देश बड़ा झटका है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चुनावों में अब दागी उम्मीदवारों को अपने ‘दाग’ के बारे में चुनाव आयोग को तो जानकारी ही देनी होगी साथ ही उन्हें मीडिया में विज्ञापन देकर इसके बारे में बताना होगा. उम्मीदवारों को एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार बड़े-बड़े विज्ञापन देना होगा और बताना होगा कि उनके खिलाफ कौन-कौन से अपराध हैं.इसी मामले को लेकर सुशिल मोदी ने एकबार फिर से लालू परिवार पर निशाना साधा है.
सुशिल मोदी ने कहा कि वे चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता होने के कारण खुद तो मुखिया का चुनाव लड़ने लायक नहीं हैं. अब बेनामी संपत्ति और रेलवे के होटल के बदले जमीन लेने जैसे भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी उनके परिवार के सदस्यों को उम्मीदवार बनने पर सारे मामलों की जानकारी चुनाव आयोग के साथ तीन बार विज्ञापन देकर जनता को भी देनी होगी.मोदी ने लिखा है कि अब राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को बताना होगा कि उनके खिलाफ कौन-कौन से मामले चल रह हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश राजनीति का स्वच्छता अभियान साबित होंगे.
इसके अलावा सुशील मोदी ने आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए निर्णय को भी सराहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है कि आधार कार्ड से निजता के अधिकार का हनन नहीं होता और कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार-मुक्त रखने के लिए इन्हें आधार से जोड़ने का सरकार का ऩिर्णय सही है. कोर्ट ने आधार कार्ड को आम आदमी की पहचान का दस्तावेज मानते हुए इसे पैन से जोड़ने और आयकर रिटर्न के लिए जरूरी बताकर सरकार की मंशा को क्लीन चिट दी है.जब भी सुशिल मोदी लालू परिवार पर हमला करते हैं, तेजस्वी यादव जरुर पलटवार करते हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपना दामन पहले देख ले कि वह कितना दागदार है फिर दूसरे की तरफ उंगुली उठाये. तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजनीति के अपराधीकरण में बीजेपी सबसे आगे हैं. यह वो नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े इसके गवाह हैं.
Comments are closed.