City Post Live
NEWS 24x7

सुमित्रा देवी के बताए मार्ग पर चलकर ही राज्य और समाज का कल्याण संभव : मीरा कुमार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सुमित्रा देवी के बताए मार्ग पर चलकर ही राज्य और समाज का कल्याण संभव : मीरा कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के सासाराम के सत्यम पैलेस में आयोजित सुमित्रा देवी जयंती समारोह बड़े धूम -धाम के साथ मनाया गया। इस समारोह में लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार और पूर्व मंत्री आलोक मेहता समिलित हुए। समारोह का विधीवत उद्घाटन मीरा कुमार ने दीप प्रज्जलित कर किया। विदित हो कि कि सुमित्रा देवी मीरा कुमार की सास थी तथा बिहार की पहली मंत्री रह चुकी थी, साथ ही भोजपुर जगदीशपुर तथा रोहतास के नोखा से विधायक भी निर्वाचित हुई थी। उन्हें बिहार का पहला कैबिनेट मंत्री चुने जाने का गौरव भी प्राप्त था।

वही आयोजित इस कार्यक्रम में मीरा कुमार ने सुमित्रा देवी प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया और कहा कि मैं रोहतास और कैमूर जिले के आस-पास के सभी नागरिकों को शुभकामना देना चाहती हूँ और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करती हूँ। उन्होंने कहा कि वे सदा स्वस्थ रहे और ये क्षेत्र सदैव विकास करे। यहाँ आने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगता है और यहाँ के लोगों से मुझे बहुत प्यार और स्नेह मिलता रहा है। मैं आज माता सुमित्रा देवी जयंती के समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा लगा। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक को मैं धन्यवाद देना चाहती हूँ और माता सुमित्रा देवी जी जीवन से हमे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिये साथ ही साथ हमारे समाज के सभी वर्ग के लोग खासकर जो दबे हुये लोग, वंचित वर्ग की महिलाएं हैं। उनके जीवन स्तर को और ऊपर उठाने के लिये कार्य करें और यहां के सभी धर्म के लोग आपस मे प्रेम और भाईचारा बना कर रहे और निरंतर विकास करें यही मेरी कामना है।

कार्यक्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य प्रमिला सिंह, मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत,देवर राजशेखर, डॉ.चन्द्रमा सिंह, सत्यनाराण स्वामी, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा, विश्वम्भर यादव,शंकर सिंह, सुदामा मौर्य, अखिलेश त्रिपाठी, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र पाल, पतंजलि मिश्र, चंद्रमा राम, भगवान सिंह, रूपेश चौबे, दिनेश कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे।

रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.