पीएमसीएच में तीसरे दिन भी जारी है हड़ताल,अब तक 17 से ज्यादा मरीजों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की वार्ता विफल होने के बाद अस्पताल में हालत ख़राब होते जा रहे हैं. पीएमसीएच में सोमवार से शुरू जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों में हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल में आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है. जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की वार्ता विफल होने के बाद से हालात बाद से बदतर हो गए हैं. बता दें हड़ताल खत्म करने को लेकर पीएमसीएच प्राचार्य और अधीक्षक के साथ ये वार्ता रखी गई थी. लेकिन इस बैठक के दौरान डॉक्टरों को संतोषजनक आश्वासन नहीं मिल सका. इस वजह से वार्ता विफल हो गई. आगे भी हड़ताल जारी है.मरीज बेहाल हैं और रामभरोसे हैं.जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा है कि इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा, जब तक डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे. बताया जाता है कि अभी ओपीडी और इमरजेंसी को बंद कर दिया गया है. एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है.
जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से परेशान मरीज भाग रहे हैं. सैकड़ों मरीज दूसरे अस्पतालों में जा चुके हैं.लेकिन जो निजी अस्पतालों का खर्च नहीं उठा सकते ,राम भरोसे यहाँ अपने मारनेका इंतज़ार कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से पीएमसीएच में अब तक एक दर्जन से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.हालात ऐसे हैं कि मरीज कल सोमवार से ही डॉक्टर के इंतजार में वार्ड में बैठे हैं.कुल मिलाकर हालात कंट्रोल से बाहर हो रहे हैं.लेकिन अस्पताल प्रबंधन और सरकार सबकुछ ठीकठाक होने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – रिम्स में लालू यादव की बढ़ाई गयी सुरक्षा,ईलाज में लगे कर्मियों की मांगी सूची
Comments are closed.