रिम्स में लालू यादव की बढ़ाई गयी सुरक्षा,ईलाज में लगे कर्मियों की मांगी सूची
रिम्स में लालू यादव की बढ़ाई गयी सुरक्षा,ईलाज में लगे कर्मियों की मांगी सूची
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव की सुरक्षा को लेकर झारखण्ड पुलिस अलर्ट मोड पर है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से इलाज़ के लिए रिम्स में भर्ती हैं. इस दौरान लालू प्रसाद की छोटी -छोटी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद अभी रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट हैं. झारखण्ड का रिम्स अस्पताल बरियातू थाना क्षेत्र में है ,ऐसे में बरियातू थाना राजद सुप्रीमो को लेकर काफी सक्रीय है.
मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लालू प्रसाद अभी रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती है जहां उनका पिछले कई दिनों से ईलाज चल रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा राजद प्रमुख का ईलाज कर रहे सभी डॉक्टरों और नर्सों जा पूरा डिटेल माँगा गया है. इसके साथ ही रिम्स के पेईंग वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मी और अटेंडेंट के बारे में भी पूरी जानकारी मांगी गई है. बता दे कि बरियातू पुलिस ने 19 सितंबर को रिम्स के निदेशक को इस सम्बन्ध में एक पत्र भी लिखा था जिसमे कहा गया कि -“लालू प्रसाद पेइंग वार्ड के ए-11 में भर्ती हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिनियुक्त चिकित्सक, नर्स और सफाई कर्मियों की सूची उपलब्ध करायी जाये. वो भी मोबाइल नंबर के साथ.”
वहीँ इस मामले पर में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा है कि -“इससे हमलोगों को कोई परेशानी नहीं है.” इतना ही नहीं पुलिस ने मेट्रॉन व सफाई एजेंसी से भी अपने स्टाफ्स का डिटेल्स मांगा है. इस बाबत रिम्स ने लालू प्रसाद की देखभाल में प्रतिनियुक्त नर्स की सूची मेट्रॉन से मांगी है. पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें – राहुल गाँधी का मोदी पर तंज,कहा -“ये तो बस शुरुआत है, अभी तो और मजा आना बाकी है”
Comments are closed.