City Post Live
NEWS 24x7

टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती, साख की लड़ाई के लिए तैयार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती, साख की लड़ाई के लिए तैयार

सिटी पोस्ट लाइव : एशिया कप-2018 के अंतिम सुपर-4 मैच में मंगलवार को भारतीय टीम अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी। अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगी। हिंदुस्तान ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि हिंदुस्तान हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की प्रयास करेगी ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानिसकता के साथ जाए।

अफगानिस्तान के लिए साख की लड़ाई 
वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है । वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी । इसी दिन पाक व बांग्लादेश की टीमें अबु धाबी में भिड़ेंगी । अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच पराजय कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है । पाक व बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं । ऐसे में अगर अफगास्तिान जीत भी जाती है तो उसकी फाइनल में जाने की एक आसार नहीं है । क्योंकि उधर पाक व बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में होगी व अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा व फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे होगी वो फाइनल खेलेगी । इस पिक्चर में अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस में नहीं है ।

टीम इंडिया है बेहतरीन फॉर्म में है लेकिन 
हिंदुस्तान के लिए अभी तक उसकी बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों अच्छी चल रही हैं, लेकिन इस मैच में इंडियन बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के पास इस समय का सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है। उसके पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान व मोहम्मद नबी की तिगड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। यह तीनों मिलकर न सिर्फ विकेट निकालते हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाते हैं। इसी तिगड़ी के दम पर अफगास्तिान ने श्रीलंका व बांग्लादेश को मात दी थी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.