City Post Live
NEWS 24x7

गिरिराज सिंह का बदल गया है नाम – अब बन गए हैं शांडिल्य गिरिराज सिंह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गिरिराज सिंह का बदल गया है नाम – अब बन गए हैं शांडिल्य गिरिराज सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव करीब है. चुनावी हलचल बढ़ गई है. नेता क्षेत्र में जाने से पहले बाबाओं के चक्कर लगा रहे हैं. बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तो ज्योतिषियों की सलाह पर अपना नाम ही बदल लिया है. अब गिरिराज सिंह का नया शांडिल्य गिरिराज सिंह होगा. उन्होंने अपने नाम के आगे अब अपने गोत्र का नाम जोड़ लिया है.गिरिराज सिंह ने यह एलान अपने ट्विटर के माध्यम से किया है. गिरिराज सिंह ने अपने सभी ‘सनातनी फॉलोअर्स’ से भी अपने नाम को बदलने की अपील की है. उन्होंने अपने सभी ‘सनातनी फॉलोअर्स’ से अपने नाम के साथ अपने गोत्र का नाम जोड़ने की मांग की है.

गिरिराज सिंह ने अपना नाम बदलने की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा-देश बचाने के लिए सनातन को बचाना होगा. सनातन को बचाने के लिए हमें अपने ऋषि-मुनियों के पथ पर चलना होगा. अपने गोत्र के साथ खुद को जोड़ना होगा. उन्होंने आगे कहा – आज से हम अपना नाम ऋषि शांडिल्य जी के नाम से जोड़ते हुए ‘शांडिल्य गिरिराज सिंह’ करते हैं. आप भी सभी सनातनी अपने नाम के साथ अपना गोत्र जोड़ें.टि्वटर पर गिरिराज सिंह के इस ट्विट को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह भूमिहार जाति से आते हैं. फिलहाल वे नवादा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.आये दिन जनसंख्या नियंत्रण के बहाने अल्पसंख्यकों पर निशाना साधते रहते हैं. उनका कहना है कि देश में एक खास समुदाय की जनसंख्या बढ़ रही है, जो देश के साथ-साथ हिंदुओं के लिए भी खतरा है. गिरिराज सिंह वैसे भी अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी सवाल उठाए थे. हालांकि यहां वे राहुल गांधी की तस्वीर को ‘फोटोशॉप’ बताकर फस गए थे और ट्विटर पर ट्रोल भी होना पड़ा था.

लेकिन जहाँ गिरिराज सिंह राफेल डील पर चुप्पी साधे हुए हैं. अक्सर राहुल गांधी पर हमला करनेवाले गिरिराज सिंह राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी के किये जा रहे हमले पर चुप्पी साधे हुए हैं. पटना में जब पत्रकारों ने उनसे राफेल डील से जुड़े सवाल किये तो वो बचते दिखे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.