City Post Live
NEWS 24x7

इरफान खान की फिल्म ‘डूब’ को ऑस्कर 2019 में मिली एंट्री

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

इरफान खान की फिल्म ‘डूब’ को ऑस्कर 2019 में मिली एंट्री,इस फिल्म से होगी टक्कर

सीटी पोस्ट लाइव : इरफान खान स्टारर फिल्म ‘डूब’ (फूलों की सेज नहीं) को बांग्लादेश ने आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कारों की प्रविष्टि के तौर पर भेजने का फैसला लिया है.  देश के लिए यह गर्व की बात है कि बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों के जरिए विश्व स्तर पर अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। दरअसल इरफान खान की बांग्लादेशी फिल्म ( NO BED OF ROSES ) नो बेड ऑफ रोज़ेज़, जिसे दूब के नाम से भी जाना जाता है को बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर ऑस्कर्स में भेजने के लिए चुना है.

 

 

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, मुस्तफा सरवर फारूकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर शुरूआत में बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाया गया था.  हालांकि, अब यह 91वें अकादमी पुरस्कारों में विदेशी भाषा में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में प्रतिस्पर्धा करेगी. बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्म निर्माता हुमायूं अहमद के जीवन पर बने होने की खबरों के कारण ‘डूब’ विवादों में रही थी. फारूकी ने फिल्म के जीवनी पर आधारित होने से इनकार किया था. बाद में बांग्लादेशी सेंसर बोर्ड ने उसे मंजूरी दे दी थी. 27 अक्तूबर, 2017 को इसे रिलीज किया गया था.

 

बता दें कि इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इरफान इस फिल्म के  सह-निर्माता भी हैं.  इरफान इस वक्त लंदन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं.ऐसे में ये खबर उनके लिए बेहद खुशी की खबर साबित होने वाली है. भारतीय कलाकार पार्णो मित्रा और नुसरत इमरोज तिशा और बांग्लादेशी कलाकार रूकैया प्राची अन्य भूमिकाओं में हैं। ऑस्कर अवार्ड समारोह का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होना है.

यह भी पढ़ें – राफेल डील पर राहुल गाँधी ने फिर मोदी पर साधा निशाना,कहा-“कमांडर ऑफ थीफ”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.