City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास में दिखा हिंदू मुस्लिम सौहार्द, भाईचारे के साथ निकला मोहर्रम का जुलुस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास में दिखा हिंदू मुस्लिम सौहार्द, भाईचारे के साथ निकला मोहर्रम का जुलुस

सिटी पोस्ट लाइव : मोहर्रम गम खारी का महीना है, उर्दू के इस महीने में ही इमाम हसन हुसैन की शहादत हुई थी, लिहाज़ा लोग अपने गम का इज़हार मातम के ज़रिए करते हैं. पैग़ंबर-ए-इस्‍लाम हज़रत मोहम्‍मद के नाती हज़रत इमाम हुसैन को इसी मोहर्रम के महीने में कर्बला की जंग (680 ईसवी) में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था. कर्बला की जंग हज़रत इमाम हुसैन और बादशाह यज़ीद की सेना के बीच हुई थी. मोहर्रम में मुसलमान हज़रत इमाम हुसैन की इसी शहादत को याद करते हैं. हज़रत इमाम हुसैन का मक़बरा इराक़ के शहर कर्बला में उसी जगह है जहां ये जंग हुई थी. ये जगह इराक़ की राजधानी बग़दाद से क़रीब 120 किलोमीटर दूर है और पवित्र स्थान माना जाता है.

इसी सिलसिले में डेहरी शहर में इंसानियत का जीता जागता सबूत पेश आया जहाँ मुस्लिम लोगों के साथ-साथ पिछड़ा, अतिपिछड़ा, और अनुसूचित जाति के लोगों ने एक साथ मोहर्रम के जुलूस में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. इस दौरान अम्बेडकर चौक पर जैसे ही मोहर्रम का जलूस पहुचा वैसे ही अराफात खान के नेतृत्व तमाम क़ौम के लोगों ने एक दूसरे को गले मे हार डाल कर एकता का सबूत दिया. वहीं अराफात खान ने जुलूस में शामिल खासकर युवाओं को आपसी भाईचारा कायम रखने की बाते भी कही और कहा कि हमारा डेहरी शहर अमन चैन पसंद शहर है यहाँ सभी कौम के लोग आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बनते रहे है. चंद फिरकापरस्त लोगों के मंसूबे कभी कामयाब नही होंगे. वैसे घृणित मानसिकता वाले लोगो के मुँह पर तमाचा भी था जो समाज में हिन्दू- मुस्लिम एकता को बांटने काम करते है.बहरहाल जिस तरह से मोहर्रम का जुलूस शांति तरीके से खत्म हुआ उसमें वहां के आवाम और पुलिस- प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग था. इस दौरान अरफ़ात खान ने दिलीप राम, भईया भारती, बिंदा चंद्रवंशी, पिंटु राम, विनोद पासवान, अरुण रावत सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया साथ ही साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान जय भीम और बाबा साहेब अम्बेडकर अमर रहे के नारों भी लगाये गये.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.