City Post Live
NEWS 24x7

मनीषा दयाल की जमानत याचिका खारिज, जेल में उतरा मेकअप, बन गई है बदसूरत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत का खुलासा होने के बाद मनीषा दयाल और चितरंजन को जेल भेज दिया गया था.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के आसरा शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी मनीषा दयाल और चिरंतम कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को पटना की एसीजेएम अदालत ने जेल में बंद इन दोनों की नियमित जमानत खारिज कर दी. आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत का खुलासा होने के बाद मनीषा दयाल और चितरंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हाल ही में पुलिस ने दोनों को 48 घंटे के रिमांड पर ले लिया.

मनीषा दयाल रातों रात उस वक्त सुर्खी में आ गई थी जब उसके कनेक्शन सत्ता और विपक्ष के कई लोगों के साथ सामने आए थे. दरअसल, मनीषा दयाल की बिहार के कई नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुईं. इसको लेकर एनजीओ संचालकों का पॉलिटिकल कनेक्शन की बात कही गई. मनीषा दयाल पर आरोप है कि अपने उच्ची पहुँच के बल पर उन्होंने गैर-कानूनीढंग से अपने एनजीओ के लिए समाज कल्याण विभाग आसरा होम का काम ले लिया. इतना ही नहीं, आसरा होम के लिए जो धन मिला उसे अपने एशोआराम के संसाधनों पर खर्च कर दिया.

कभी पटना के पेज थ्री पार्टी की शान रही हॉट वीमेन मनीषा दयाल पिछले डेढ़ महीने से जेल में है. जेल के जीवन से परेशान है. जेल सूत्रों के अनुसार जेल में रोते रोते और ठीक से खाना नहीं खाने से मनीषा दयाल की शक्ल सूरत बिगड़ चुकी है. जिस मनीषा के खूबसूरती के नेता अधिकारी दीवाने थे ,आज वह बदरूप हो चुकी है.दरअसल, उसकी खूबसूरती का राज मेकअप था जो अब जेल में पूरी तरह से उतर चूका है.जेल सूत्रों के अनुसार मनीषा जेल दूसरी कैदियों से भी सामान्य महिला लग रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.