जेडीयू ने दे दिया है राम मंदिर पर बड़ा बयान- हर हाल में बनना चाहिएअयोध्या में मंदिर
सिटी पोस्ट लाइव : उम्मीद के विपरीत अपने अजेंडे से अलग हटते हुए जेडीयू के नेता पवन वर्मा ने राम अयोध्या मंदिर पर एक धमाकेदार बयान दिया है.नीतीश कुमार के बेहद जरीबी माने जानेवाले पूर्व राज्य सभा सांसद राष्ट्रीय महा सचिव पवन वर्मा ने अयोध्या में दिर निर्माण की बात उठा दी है. पवन वर्मा ने ये कहकर सबको चौका दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए. वर्मा ने दो ट्विट कर अपना व्यक्त सार्वजानिक किया है. उन्होंने कहा कि मैं मंदिर से विरोध करने वालों से आग्रह करता हूं कि उनको इससे सहमत होना चाहिए.
राम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय हित के साथ-साथ देश के लाखों-करोड़ों हिंदुओं के भी हित में है.उनकी भावनाओं से जुड़ा है. उन्होंने आगे लिखा है कि उनका मानना है कि इस मामले का सुप्रीम कोर्ट के फैसले या आपसी बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए. लेकिन एक बात तय है कि अयोध्या में मंदिर हर हाल में बनना चाहिए. उनके अनुसार, अयोध्या में हमें विवादों से बाहर निकलने की जरूरत है. यह सही है कि मंदिर का निर्माण जबरदस्ती नहीं होना चाहिए. आम सहमति से मंदिर का निर्माण होता है तो जेडीयू उसका स्वागत करेगा. वर्मा ने कहा कि मैं हिंदू हूं. एक हिंदू होने के नाते मेरी यही इच्छा है कि मंदिर बना चाहिए.
आगे उन्होंने लिखा-‘रामलला अयोध्या के हैं तो मंदिर कहीं और थोड़े ही बनेगा. मंदिर तो वहीं बनेगा. भगवान राम दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक के सबसे सम्मानित देवताओं में से है. फिर अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? वहां मंदिर का निर्माण देश की संस्कृति और शिष्टाचार के उच्चतम मूल्यों के महत्व के बारे में याद दिलाएगा’. गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का शीघ्र निर्माण होना चाहिए.उन्होंने कहा था कि इससे हिंदुओं एवं मुस्लिमों के बीच तनाव खत्म हो जाएगा. भगवान राम को ‘इमाम-ए-हिंद’ बताते हुए भागवत ने कहा कि राम देश के कुछ लोगों के लिए भगवान नहीं हो सकते लेकिन वह समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए भारतीय मूल्यों के एक आदर्श हैं.
Comments are closed.