City Post Live
NEWS 24x7

पटना के 31 केन्द्रों पर कल होगी बीएसएससी परीक्षा,इन चीजों को ना ले जायें साथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना के 31 केन्द्रों पर कल होगी बीएसएससी परीक्षा,इन चीजों को ना ले जायें साथ

सिटी पोस्ट लाइव : कारा मिश्रक, चालक एवं प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ले रहा है. पटना में 31 केंद्रों पर यह परीक्षा केवल राजधानी पटना में आयोजित हो रही है.परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. प्रथम पाली में 10.00 बजे से 12.15 बजे तथा द्वितीय पाली 02.00 बजे से 04.15 बजे के बीच परीक्षा होगी.

डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक की. उन्होंने  कदाचार रहित परीक्षा का संचालन करने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों, प्रेक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि कदाचार रहित, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी मजिस्ट्रेट एवं प्रेक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के साथ जाकर वीक्षकों के साथ 22 सितंबर को समीक्षा करेंगे तथा कोई समस्या हो तो उसका निदान कर संयुक्त प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे.

परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है. केंद्रों पर कलम, घड़ी, कैल्कुलेटर, मोबाइल, पेजर एवं संवाद उपकरणों को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर जाएंगे और वही वापस लेकर आएंगे. सभी परीक्षार्थियों की बुकलेट वीक्षक के कमरे में ही सील हो जाएगी. परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पहले सभी परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मियों की शत-प्रतिशत फ्रिस्किंग स्टेटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक करेंगे. संबंधित स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रत्येक परीक्षार्थी की क्लोज फ्रिस्किंग सुनिश्चित करेंगे.

परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जायेगें. पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (पीसीआर) निर्धारित तिथि को परीक्षा के दौरान सभी संबंधित थानाध्यक्ष परीक्षा केंद्रों पर एवं आस-पास शांति एवं विधि-व्यवस्था को बनाए रखेगें. परीक्षा केंद्र के आसपास अवस्थित सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. सिविल सर्जन, सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं व संसाधनों के साथ चिकित्सक दल तैनात रहेगें.

यह भी पढ़ें – बिहार में खुलेगा पांच सोलर वॉवर प्लांट, बिजली संकट से बचने के लिए 4063 करोड़ रुपए का होगा निवेश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.