City Post Live
NEWS 24x7

कानून को ठेंगा दिखाते सेल्फी के चक्कर में फंसे रोहतास के एसडीओ-डीएसपी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कानून को ठेंगा दिखाते सेल्फी के चक्कर में फंसे रोहतास के एसडीओ-डीएसपी

सिटी पोस्ट लाइव :सेल्फी लेने के चक्कर में  और वीडियो के क्रेज ने बिहार सरकार के कुछ अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है. रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन के अनुमंडल पदाधिकारी का एक विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह प्रशासन वाली सेल्फी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. एसडीओ साहब मोटर साइकिल पर गश्ती में मुहर्रम के दौरान निकले और सेल्फी लेते नजर आये. बाइक से पेट्रोलिंग के नाम पर मौज-मस्ती करना उन्हें महंगा पड़ा है. नियम कानून को तक पर रखकर बिना हेलमेट के बाईक  चलाते सेल्फी और वीडियो लेने की उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन का मामला है. वीडियो सेल्फी बना रहे हैं डिहरी के अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार . उनके अधिकारी और कर्मचारी भी उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सेल्फी डेहरी बाजार में मोहर्रम के गश्त के दौरान ली गई है. वीडियों में डेहरी के एसडीपीओ अनवर जावेद बुलेट बाइक चला रहे हैं तथा उनके पीछे डेहरी के ही एसडीओ गौतम कुमार बैठे हैं.

चलती बाइक में खतरनाक तरीके से वीडियो सेल्फी बना रहे हैं. बाइक चला रहे एसडीपीओ के सिर में हेलमेट भी नहीं है और न बाइक के पीछे चल रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहन रखी है. बगल में बाइक पर चल रहे डिहरी के ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हैं. उनके पीछे बैठा शख्स भी लगातार वीडियो सेल्फी बना रहा है.वीडियो में इन अधिकारियों के बाइक के पीछे चल रहे अन्य बाइक पर हथियार लिए एक ही बाइक पर तीन-तीन जवान खतरनाक तरीके से बैठे हैं और शहर में घूम रहे हैं. कहने को तो यह शांति व्यवस्था के लिए और लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं लेकिन वीडियो में तो ये मस्ती करते ही नजर आ रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.