City Post Live
NEWS 24x7

फिल्म “लवरात्री” का नाम बदलने के बावजूद बिहार में सलमान खान की मुश्किलें नहीं हुईं कम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

फिल्म “लवरात्री” का नाम बदलने के बावजूद बिहार में सलमान खान की मुश्किलें नहीं हुईं कम

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के रोबिन हुड पाण्डेय सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर विवादों में फंसे सलमान खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हर रोज फिल्म के नाम को लेकर बवाल बढ़ता देख पिछले हफ्ते सलमान ने फिल्म का नाम बदलकर ‘लव यात्री’ भी कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर बिहार के मुजफ्फरपुर में लमान के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में केस दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेशानुसार थाने में सलमान समेत फिल्म से जुड़े सात लोगों के खिलाफ शांति में विघ्न पैदा करने की साजिश के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है. 

 

मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने फिल्म लवरात्रि के नाम को लेकर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था. दर्ज परिवाद में आईपीसी की धारा 295, 295 A,153 ,153 A और 120 बी के तहत नवरात्रि की तर्ज पर ‘लवरात्रि’ फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई गई थी. इस मामले में सलमान समेत 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. ‘लवरात्रि’ की टीम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. मुजफ्फरपुर की सीजीएम अदालत में सलमान खान के खिलाफ केस दाखिल किया गया . इस केस में सलमान खान, फिल्म के लीड हीरो आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, अंशुमान झा, राम कपूर समेत 76 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.

 

पूरा मामला उनके प्रोडक्शऩ हाउस की फिल्म लवरात्रि से जुड़ा है.इस फिल्म को लेकर सलमान खान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. सलमान खान प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि के मामले में सलमान समेत 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. लवरात्रि फिल्म की टीम पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. मुजफ्फरपुर की सीजीएम अदालत में सलमान खान के खिलाफ केस दाखिल किया गया है. इस केस में सलमान खान, फिल्म के लीड हीरो आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, अंशुमान झा, राम कपूर समेत 76 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें – अब बिना पेमेंट करें फ्लिपकार्ट से शौपिंग,तुरंत मिलेगा 60000 रुपए तक का लोन

 

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.