City Post Live
NEWS 24x7

राफेल डील को लेकर मोदी पर लालू का हमला, चौकीदार को सच बताने में डर काहे का?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राफेल डील को लेकर मोदी पर लालू का हमला, चौकीदार को सच बताने में डर काहे का?

सिटी पोस्ट लाइव : राफेल सौदे रिलायंस को ठेका दिलाने के आरोपों का सामना कर रही मोदी सरकार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कटघरे में खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान के बाद कि भारत सरकार ने ही रिलायंस के नाम का प्रस्ताव रखा था. उन्हें भारत सरकार की तरफ से कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया गया था, राजनीति गरमा गई है. रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद ने शुक्रवार को राफेल डील को लेकर ट्वीट किया है. देर रात किये गये इस ट्वीट में उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए कि नहीं?’ उन्होंने इसी ट्वीट में आगे सवाल किया है कि ‘अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??’

फ्रांस से किया गया राफेल विमान सौदा नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गले का फांस बनता जा रहा है. इसे लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है. खासकर कांग्रेस इसे लेकर कोई मौका छोड़ना चाहती है.गौरतलब है कि राफेल विमान डील को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन चला रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तो रोज ही इसे लेकर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने इस राफेल विमान डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर घपले तक का आरोप लगाया है. यहां तक कि गुरुवार को राजस्थान के डूंगरपुर में आयोजित सभा में भी राहुल गांधी ने करारा हमला करते हुए कहा था कि गली-गली में शोर है देश का चौकीदार चोर है.

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती में संप्रग सरकार में किए गए समझौते की तुलना में बहुत अधिक है जिससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिसके चलते एचएएल से अनुबंध लेकर एक निजी समूह की कंपनी को दिया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.