City Post Live
NEWS 24x7

स्कोडा ने जबरदस्त फीचर्स के साथ रैपिड का स्पेशल एडिशन किया लांच, यह है कीमत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

स्कोडा ने जबरदस्त रैपिड का स्पेशल एडिशन किया लांच, यह है कीमत

सिटी पोस्ट लाइव : स्कोडा ने रैपिड का स्पेशल एडिशन Onyx मार्केट में लांच कर दिया है. इसकी कीमत 9.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. यह स्पेशल एडिशन लैपिज ब्लू और कैंडी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके साथ ही इसके  एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. हालांकि, स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन लगा है. कंपनी ने इसे फेस्टिवल सीजन से पहले लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि इससे सेल पर असर पड़ेगा.

 

 

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कई ब्लैक डिजाइन एलीमेंट दिए गए हैं. इसमें ब्लैक फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है. जिस पर क्रोम सराउंडिंग दी हुई है. स्पेशल एडिशन में 16 इंच अलॉय व्हील लगे हैं. साथ ही इसमें ब्लैक पिल्लर पर भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है. इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. स्पेशल एडिशन के केबिन के डिजाइन में कोई चेंज नहीं हुआ है, लेकिन डुअल टोन कॉन्ट्रैस्ट के साथ दिया गया है. सीटों पर वूड डिजाइन लैदर अपहोलेस्ट्री दी गई है। साथ ही इसमें ब्लैक स्टिचिंग के साथ लैदर-रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगा है. इसके अलावा केबिन में कई क्रोम एलीमेंट्स लगे हैं.

 

दूसरे अपडेट्स की बात की जाए तो इसमें 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो स्मार्टलिंक टेक्नोलजी से लैस है. इसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन की मदद से ऐप्स सेलेक्ट कर सकते हैं. यह मिरर लिंक, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 12v पावर सॉकेट और ब्लैक वेस्ट बिन लगा है. इंजन की बात करें तो स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला इंजन लगा है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 108 bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 103 bhp की पावर जनरेट करता है. यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है.

यह भी पढ़ें – सनी देओल की आने वाली फिल्म “मोहल्ला अस्सी” का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.