City Post Live
NEWS 24x7

आर्म्स एक्ट मामले में मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आर्म्स एक्ट मामले में मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा के खिलाफ कोर्ट ने एक्ट मामले में अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. चंदेश्वर वर्मा की गिरफ्तारी अब किसी भी वक़्त हो सकती है. पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर पर सीबीआई की छापेमारी के दौरान मिले अवैध आग्नेयआस्त्र मामले में कोर्ट के आदेश पर बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.

 

बता दें कि एक महीना पहले बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.टीम द्वारा आज पूर्व मंत्री के श्रीपुर स्थित घर पर छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान दोनों फरार मिले. एसपी ने सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि -“मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि – “चेरिया बरियारपुर के श्रीपुर गांव स्थित मंजू वर्मा के आवास पर फिलहाल उनके गोतिया में से ही कुछ लोग रह रहे हैं.”

 

 

 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उनके गावं में छापेमारी की थी.  17 अगस्त को की गई छापेमारी के दौरान बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुन टोला गांव स्थित मंजू वर्मा के पति के आवास से विभिन्न हथियारों के साथ 50 कारतूस बरामद किया गया था. इसी मामले में स्थानीय कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद राहत के लिए पूर्व मंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें – मदद के बहाने खाते से पैसे उड़ाता था साइबर अपराधी,खुद बताया तरीका

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.