City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह महा-रेपकांड : मुजफ्फरपुर में CBI RAID, तीन ​अधिकारी हिरासत में

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बालिका गृह महा-रेपकांड : मुजफ्फरपुर में CBI RAID, तीन ​अधिकारी हिरासत में

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड  मामले में सुप्रीम कोर्ट के कड़े रूख के बाद सीबीआई एक्शन में आ गयी है. गुरुवार को सीबीआई ने अपनी जांच और तेज करते हुए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने  तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार तीनों अधिकारियों से पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार छापेमारी में सीबीआई की 14 सदस्यीय टीम लगी हुई है. एके शर्मा के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है. टीम में फिर से आईपीएस जेपी मिश्रा को शामिल कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह  मामले में गुरुवार को एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने मुजफ्फपुर मामले से जुड़े तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया. तीनों अधिकारियों से सीबीआई की टीम कड़ी पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही मामले में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.सीबीआई ने मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.एकाउंट्स से अबतक हुए ट्रांजक्शन को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार इसके तहत ब्रजेश ठाकुर के लगभग 20 बैंक अकांउट को खंगाल रही है.

गौरतलब है कि आज ही मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर अपनाया. सुनवाई के दौरान पटना हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए मीडिया कवरेज पर से रोक हटा दी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अब खुद मॉनिटरिंग करने की बात कही. साथ ही सीबीआई को चार हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि आईटी भी ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जांच करे. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के घर मिले हथियार की भी गहराई से जांच हो.

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.