सवर्णों के लिए चिराग पासवान ने फिर की आरक्षण की मांग, कहा- पीएम को लिखा है पत्र
सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव की बिसात अब पूरी तरह से बीछ गया है. सभी दल किसी न किसी बहाने अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटी हैं.लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी चुप्पी साहे हुई है उसके सवर्ण नेता गूंगे बहरे बने हुए हैं. जेडीयू ने सवर्ण आरक्षण को ना कह चूका है लेकिन महागठबंधन और एनडीए के दलित नेता खुलकर सवर्ण आरक्षण की हिमायत कर रहे हैं. जीतन राम मांझी जनसँख्या के आधार पर सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. रामविलास पासवान उसकी हिमायत कर रहे हैं. बीजेपी की चुप्पी और जेडीयू के द्वारा सवर्ण आरक्षण को ना कह देने के वावजूद आज फिर से पासवान के बेटे ने सवर्ण आरक्षण की हिमायत की.
आज एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने जमुई में एक बार फिर गरीब सवर्णों के लिए 15% आरक्षण की मांग दोहराई. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भी आग्रह किया है. चिराग पासवान आज बुधवार 19 सितंबर को जमुई में कहा कि गरीब गरीब होता है, चाहे वह किसी भी जाति का क्यों न हो. गौरतलब है कि सवर्ण आरक्षण पर अभी देश में बहस चल रही है. जेडीयू को छोड़कर अधिकतर पार्टियां गरीब सवर्णों को भी आरक्षण दिए जाने के पक्ष में दिख रही हैं. इनमें कांग्रेस भी है, जिसने गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण देने की मांग की है. बीते दिनों इसके लिए देश भर में आंदोलन और ‘भारत बंद’ का भी आयोजन किया गया था. इस मामले पर सवर्णों के पक्ष में एक कथित बयान देकर राजद नेता व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी फंस चुके हैं.हालांकि बाद में उन्होंने अपना स्टैंड बदल दिया.
Comments are closed.