City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस की नयी टीम के पदाधिकारी 21 सितंबर को लेंगे शपथ, शुरू होगी चुनावी तैयारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस की नयी टीम के पदाधिकारी 21 सितंबर को लेंगे शपथ, शुरू होगी चुनावी तैयारी

सिटी पोस्ट लाइव : राहुल गांधी द्वारा बिहार कांग्रेस टीम के गठन के साथ ही कांग्रेस के अंदर हलचल बढ़ गई है. अबतक किम कर्तव्यम विमूढ़ दिख रहे कांग्रेसी अचानक काफी सक्रीय हो गए हैं. लोक सभा चुनाव मिशन 2019 को लेकर पार्टी दफ्तर में हलचल साफ़ दिखने लगी है. कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी इसी सप्ताह पदभार ग्रहण करेंगे. कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा व चुनाव प्रचार कमिटी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह समेत चारों नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष आगामी 21 सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे.

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा व चुनाव प्रचार समिति के नवनियुक्त चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष क्रमश: कौकब कादरी, अशोक राम, समीर कुमार सिंह और श्याम सुंदर उर्फ धीरज भी उसी दिन पदभार ग्रहण करेंगे. पदभार ग्रहण समारोह सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में होगा.कांग्रेस दफ्तर से मिल रही जानकारी के अनुसार पदभार ग्रहण समारोह में दिल्ली के भी कुछ नेता शामिल हो सकते हैं. वहीं बिहार के तमाम कांग्रेसी विधायक व वर्किंग कमिटी के मेंबर्स भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह भी मौजूद रहेंगे.

उधर नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान ने मुझ पर जो विश्वास जगाया है, उस कसौटी पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन का परचम लहरायेगा और बीजेपी को रोकने में बिहार की अहम भूमिका होगी.उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मुकाबले एनडीए बिहार में कहीं नहीं ठरता .इसबार पिछले विधान सभा चुनाव की तरह ही कांग्रेस लोक सभा चुनाव में अपना दमखम दिखायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.