दिल्ली में अमित शाह के साथ चल रही है नीतीश कुमार की बैठक, रालोसपा भड़की
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा इस बात को लेकर नाराज हैं कि सीट बटवारे की खबर नीतीश कुमार ने फैला दी है और उनके साथ अभीतक बातचीत ही शुरू नहीं हुई. इस बीच आज नीतीश कुमार अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुँच चुके हैं. अमित शाह के साथ उनकी बैठक शुरू हो चुकी है.सिटी पोस्ट संवाददाता अभिषेक के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास 11 अकबर रोड पहुंचे हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात शुरू हो चुकी है.
इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी हैं. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह नीतीश कुमार ने दिल्ली एम्स में अपने हेल्थ का रूटीन चेकअप कराया. उसके बाद अपने दिल्ली स्थित आवास चले गए. आज उनकी अमित शाह से मुलाकात हो रही है जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे तो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के साथ उनकी फाइनल बातचीत चल रही है.
गौरतलब है कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में ही नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौता हो जाने का खुलासा किया था. हालांकि उन्होंने सीटों की संख्या नहीं बताई थी. इस बीच चर्चा ये है कि सीटों का बटवारा 20 20 के फ़ॉर्मूले पर हो गई है. जेडीयू 14 .एलजेपी 4 और 2 सीटें रालोसपा के लिए छोड़ा गया है. इस खबर को रालोसपा ने भ्रामक बताया है. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि ये गलत अफवाह नीतीश कुमार फैला रहे हैं. यह फार्मूला उनकी पार्टी को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं.नागमणि ने एनडीए से ज्यादा मजबूत महागठबंधन को बताते हुए यहाँ तक कह दिया है कि अगर रालोसपा महागठबंधन के साथ चली गई तो एनडीए का बंटाधार हो जाएगा.
Comments are closed.