City Post Live
NEWS 24x7

कानून-व्यवस्था और मुहर्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव कर रहे हाई-लेवल मीटिंग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कानून-व्यवस्था और मुहर्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव कर रहे हाई-लेवल मीटिंग

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. आये दिन अपराधिक वारदातें हो रही हैं. जनता कानून को अपने हाथ में लेने लगी है. रोज मोब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. जिस पुलिस से अपराध नियंत्रण की उम्मीद की जाती है, उसी के ऊपर व्यापारियों को डराने-धमकाने और रंगदारी वसूलने के मामले सामने आ रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना का हाल भी बेहाल है.राजधानी समेत पुरे पटना जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर आज राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है. पटना में मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव दीपक कुमार पटना में लॉ एंड ऑर्डर पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

बैठक में पटना डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज भी शामिल हैं.सूत्रों के अनुसार कानून व्यवस्था के साथ साथ सरकार के लिए दशहरा और  मुहर्रम के पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखना सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है. एहतियात के तौर पर मुख्य सचिव मुहर्रम  को लेकर यह मीटिंग कर रहे हैं. जिस तरह से हाल के दिनों में पटना जिले में हजारों की संख्या में तावारों की वरमदगी हुई है और हजारों की संख्या में तलवार की खेप के पहुँचाने की खबर है, सरकार की नींद उडी हुई है.

मुख्य सचिव सभी जिलों के जिलाधिकारियों को विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये मुहर्रम की तैयारी से सम्बंधित निर्देश दे रहे हैं.जिलाधिकारी से लेकर अंचलाधिकारी और तमाम पुलिस अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश मुख्य सचिव दे रहे हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में सभी जिलाधिकारियों और अनुमंडलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस में इस बात का खास ध्यान रखें कि मुहर्रम जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर शामिल नहीं होने पाये.सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थान पर जाने के पूर्व प्रतिनियुक्ति स्थान के सांप्रदायिक इतिहास की जानकारी करा देंगे.

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर तथा अपने-अपने स्थान पर शांति समिति की बैठक करने तथा इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति-व्यवस्था कायम रखने में उनके सहयोग हेतु अनुरोध करेंगे.राजधानी पटना में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. पटना के जिलाधिकारी के अनुसार  विधि व्यवस्था को लेकर पटना सिटी क्षेत्र में दो अस्थायी थाना दरगाह करबला एवं पत्थर की मस्जिद के पास खोलने एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.