मन्नू सिंह हत्याकांड में अभी भी फंसा है पेंच, पुलिस ने बनाये 6 नए आरोपी
मुख्य साजिशकर्ता बबन शर्मा अभीतक पुलिस की चंगुल से है बाहर
मन्नू सिंह हत्याकांड में अभी भी फंसा है पेंच, पुलिस ने बनाये 6 नए आरोपी
सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : बीते 18 जून को सहरसा के कोशी चौक के समीप हुई मन्नू सिंह की हत्या मामले का पूरी तरह से अभीतक पटाक्षेप नहीं हो सका है। हांलांकि घटना के समय मौका ए वारदात पर मौजूद मृतक के भाई गोलू सिंह ने 6 युवकों को आरोपी बनाया था, जिसमें से पांच सलाखों के भीतर हैं। गोली चलाने वाला शातिर बाबू शर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया था। लेकिन घटना का मास्टर माइंड बबन शर्मा अभीतक पुलिस की चंगुल से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 अन्य युवकों को आरोपी बनाए हैं, जो घटना से थोड़ा पहले घटनास्थल की तरफ जा रहे हैं और घटना के बाद भाग रहे हैं। पुलिस कहना है कि गोली चलने से पहले ये सभी आरोपी मारपीट में शामिल थे।इधर नए आरोपियों के कुछ परिजन बता रहे हैं कि घटना के समय उनके बेटे दवा लाने जा रहे थे। अचानक हुई गोलीबारी से डरकर वे भाग रहे थे। इनलोगों की मांग है कि पुलिस के बड़े अधिकारी ठीक से सीसीटीवी फुटेज देखें कि हमारे बेटे घटनास्थल पर क्या कर रहे थे ?अगर हथियार के साथ हमारे बच्चे थे, या फिर मारपीट में शामिल थे,तो उन्हें कड़ी सजा दी जाए ।लेकिन हमारे बच्चे निर्दोष हैं। उन्हें फंसाकर मुजरिम नहीं बनाया जाए। गरीब का बच्चा अगर ऐसे फंसाया जाएगा, तो वह हथियार उठाने को विवश हो जाएगा। इन लोगों की मानें, तो उनके बच्चे घटना को देखकर सहमकर भाग रहे थे और पुलिस ने उन्हें आरोपी बना डाला। सही मायने में, पुलिस के बड़े अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज और अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान से इस मामले की तह में जाना चाहिए। हमारी समझ से निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए…चाहे वह कोई भी हो।
सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.