City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को बेल या जेल, पटना हाइकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को बेल या जेल, पटना हाइकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पूर्व hearing-on-manju-verma-bail-petition-in-high-courtमंजू वर्मा के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. उनके खिलाफ दायर आर्म्स एक्ट के मामले में उनके अग्रिम जमानत पर आज पटना हाईकोर्ट का फैसला आना है. उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. आज फैसला होगा कि उन्हें बेल होगी या जेल. गौरतलब है कि मंत्री के आवास से सीबीआई रेड में प्रतिबंधित कारतूस बरामद हुआ था जो कि सिर्फ सेना और पुलिस विभाग को दिया जाता है.इस मामले में उनके और उनके पति के खिलाफ बेगूसराय कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था.

आर्म्स एक्ट में बेगूसराय में मुकदमा दर्ज होने के बाद वहां की स्थानीय अदालत ने मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.अब मामला  पटना हाइकोर्ट में है. इस मामले पर गुरुवार को न्यायाधीश एस कुमार की एकल पीठ में इस मामले की आंशिक सुनवाई हुई. सुनवाई के समय राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक अजय मिश्रा ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया है कि मुजफ़्फ़ऱपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले के सभी अभियुक्तों की जमानत पर सुनवाई एक ही न्यायाधीश की पीठ करेगी.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उनके गावं में छापेमारी की थी.  17 अगस्त को की गई छापेमारी के दौरान बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुन टोला गांव स्थित मंजू वर्मा के पति के आवास से विभिन्न हथियारों के साथ 50 कारतूस बरामद किया गया था. इसी मामले में स्थानीय कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद राहत के लिए पूर्व मंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.