City Post Live
NEWS 24x7

‘रेप-छेड़खानी के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने को लायेगें संसद में प्राइवेट बिल’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘रेप-छेड़खानी के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने को लायेगें संसद में प्राइवेट बिल’

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक, मधेपुरा  सांसद पप्पू यादव रविवार को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से लेकर तमाम दलों पर जमकर हमला किया . रविवार को जाप की ओर से निकाली गई नारी बचाओ पदयात्रा का पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में समापन समारोह था.  सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नारी समाज को उत्पीड़न से आजादी के लिए मैं आगामी संसद सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लाऊंगा. गौरतलब है कि नारी बचाओ पदयात्रा की शुरुआत 6 सितंबर को बिहार के मधुबनी जिले से हुई थी और इसका समापन पटना में हुआ.

नारी बचाओ पदयात्रा के समापन समारोह में सांसद पप्पू यादव ने प्राइवेट मेंबर बिल पर पूरा जोर दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए वे कार्य कर रहे हैं. इसे लेकर आगामी संसद सत्र में मैं प्राइवेट बिल लाऊंगा. उन्होंने कहा कि इसके तहत दष्कर्म, गैंगरेप, छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न के आरोपियों व बलात्कारियों के संरक्षकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के उपरांत आरोपमुक्त होने तक चुनाव लड़ने पर रोक लगे. वैसे लोगों को आरोपमुक्त होने तक संवैधानिक पद भी नहीं दिया जाए. उनके पदग्रहण करने को बैन कर दिया जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के स्तर पर यह नियम बनाया जाए, जिससे कोई रेपिस्ट विधायिका, संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा न बन सके. बलात्कार, छेड़खानी के आरोपी एवं उनके संरक्षकों पर यदि मामला दर्ज होता है तो उनके बरी होने तक उनका संपूर्ण नागरिक अधिकार बरी होने तक निलंबित कर दिया जाए.

उन्होंने कहा कि राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. आश्रयगृह अय्याशी के अड्डे बन गये हैं. इनके संचालकों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. इसके खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) शुरू से विरोध कर रही है. इस मुद्दे को हमने सड़क से लेकर संसद तक उठाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की लूट रही आबरू की चिंता न सत्ता पक्ष को है और न ही विपक्ष को. दोनों सिर्फ कुर्सी बचाने और पाने की राजनीति कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.